5 Dec 2017
CHAIRMAN AJMER DARGAH COMMITTEE_Extra Ordinary Meeting on 4/12/17
दरगाह कमेटी की बैठक सम्पन्न्ा।
दरगाह सम्पत्ति और व्यवस्था पर हुवा पुर्नविचार।
अजमेर 04 दिसंबर। महान् सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज़ रह. की प्रबन्ध कमेटी दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब की बैठक सोमवार को गरीब नवाज अतिथि गृह के अध्यक्ष कक्ष में सम्पन्न्ा हुई। इस अवसर पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष शेख अलीम ने निकट भविष्य में दरगाह सम्पत्तियों के विकास और जाएरीन की सुविधा के लिए विकास के लिए चर्चा की। बैठक में उपाध्यक्ष खान मोहम्मद सईद, ओबेदुल्लाह शरीफ, चैधरी वहाज़ अख्तर, पीर वदूद अशरफ और नाज़िम आई बी पीरज़ादा सम्मिलित हुए।
बैठक में दरगाह कर्मचारीयों को बड़ा तोहफा देते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा ग्रेजुईटी, रिस्क कवर जैसी पाॅलिसी को निकट भविष्य मंे लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही दरगाह अतिथि गृह के नए बुंिकंग साॅफ्टवेयर को भी दिखाया गया। इसके अलावा दरगाह शरीफ की सम्पत्तियों के विकास के सम्बन्ध में एक प्रस्ताव बना कर शीध्र कमेटी के सम्मुख प्रस्तुत की जाएगी। इसके अतिरिक्त दरगाह की बेवा पंेशन पर मंथन करते हुए इसे सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं से जोड़कर लाभांवित करने का निर्णय लिया। जिस पर शीध्र कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अध्यक्ष शेख अलीम ने भरोसा जताया की वर्ष 2018 में आयोजित होने वाले उर्स में जाएरीन को दरगाह कमेटी द्वारा नई सुविधाए उलब्ध कराई जाएगी।