नगर पालिका निगम में 3 बजे महापौर का घेराव

दिनांक 26 -11-2016 को शहर की जन समस्याओ जैसे डोर टू डोर कचरा लेने पर प्रत्येक माह 60 व् 90 रूपये लेने एवं अनेको जन समस्याओ को लेकर कांग्रेस पार्षद दल द्वारा नगर पालिका निगम में 3 बजे महापौर का घेराव एवं प्रदर्शन किया जायेगा अपना अमूल्य समय देकर इस प्रदर्शन को सफल बनाये । विनीत समस्त कांग्रेस पार्षद दल